Sunday, 28 May 2017

सीसीसी(Course on Computer Concept) क्या है?



राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रद्योगिकी संस्थान (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा संचालित सीसीसी कोर्स सामान्य जनमानस को सूचना एवं प्रद्योगिकी की मूलभूत जानकारी प्रदान करने के लिए एक आहर्कारी परिक्षा है। इसके द्वारा कम्प्यूटर की सामान्य परिचालन जानकारी प्रदान करने के पश्चात सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसका मूल उद्देश्य सभी को कम्प्यूटर साक्षरता में सभी को एक अवसर प्रदान करना है। सफालता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात अभ्यार्थी सामान्य कम्प्यूटर परिचालन जैसे- व्यक्तिगत और व्यापारिक पत्र, इंटरनेट पर सूचनाएँ देखना, ई-मेल भेजना और स्वीकार करना, डाटा बेस तैयार करना, प्रस्तुतीकरण तैयार करना आदि में निपुण हो जाता है और अपने दिन-प्रतिदिन को कार्यो को कम्प्यूटर की मदद से कर सकता है। इसीलिए इस कोर्स को अधिक से अधिक प्रायोगिक बनाया गया है।
विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए भी अब सीसीसी कोर्स को अनीवार्य कर दिया गया है अतः ऐसी परिक्षाओं में आवेदन करने के लिए आपके पास सीसीसी कोर्स का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है अन्यथा आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएंगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

समसामायिक घटनाएं 06/06/2017

1.नए राष्ट्रपति का चुनाव किस तिथि को किया जाएगा ? 17 जुलाई को । 2. किस आतंकवादी संगठन ने इरानी संसद मजलिस पर हमला किया ? आई एस आ...